क्राइम
दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
37 हिरासत में लिए गए, लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ष जांच प्रारंभ की
सीएन, नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में बुधवार देर रात हुई पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा, 37 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. बताया गया है कि बच्चों के बीच शुरू हुए इस झगड़े के बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई. यह घटना पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के फोटो चौक की है. पुलिस की ओर से बताया गया कि दो समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी और मारपीट के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में लोगों की गिरफ्तारी के बाद जांच की जा रही है. बताया गया कि बच्चों के झगड़े के बाद दो समुदायों के बीच पत्थराबाजी और मारपीट शुरू हो गई. पुलिस को बुधवार रात 10 बजे घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पार्क में खेल रहे बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और बाद में इसने सामुदायिक हिंसा का रूप ले लिया. पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और सीआरपीसी की धारा 108 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.