क्राइम
नैनीताल से तीन साइकिल चोरी करने वालों को पुलिस ने धरा
नैनीताल से तीन साइकिल चोरी करने वालों को पुलिस ने धरा
सीएन, नैनीताल। सरोवरनगरी के कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र में बीते रोज माल रोड पर पार्क तीन साइकिल चोरी हो गई थीं। साइकिल स्वामी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर गुरूवार को तीन लोगों के साथ साइकिल बरामद कर ली हैं। बुधवार को बूचड़खाना तल्लीताल निवासी अशद अली ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह मालरोड में पर्यटकों को किराये पर साइकिल उपलब्ध कराने का कार्य करता है। मंगलवार रात वह मालरोड में अनामिका ट्रैवल्स के समीप रोजाना की तरह साइकिलों को चेन से लॉक कर घर चला गया। सुबह जब पहुंचा तो लोहे की चैन टूटी और साइकिलें गायब मिलीं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। इधर मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने तीन युवकों को साइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर रूसी बाईपास में मल्लीताल निवासी मुकेश कुमार, गौरव आर्य व मयंक कुमार के पास चोरी की तीन साइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने साइकिल चोरी की थी। जो बुधवार को हनुमानगढ़ी के जंगल में छिपाई थी। वह गुरूवार को साइकिल बेचने हल्द्वानी जा रहे थे।