Connect with us

क्राइम

हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की पत्नी के बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी

हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की पत्नी के बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी
सीएन, रुड़की।
बैंक के लॉकर में आप अपना कीमती सामान, या फिर बेशकीमती आभूषण रखकर घर में चैन की नींद सोते हैं लेकिन यहां उत्तराखण्ड के रुड़की में हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की पत्नी के बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। अधिवक्ता ने बैंक प्रबंधक और कर्मचारी पर लॉकर तोड़कर जेवर गायब करने का आरोप लगाया है। मामले में बैंक प्रबंधक का कहना है कि वह लॉकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम था। उसे नोटिस देकर लॉकर तोड़ा गया था। लॉकर का सभी सामान सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। रुड़की के साकेत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ सिंह नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी आशु सिंह का सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बैंक में लॉकर है। अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को उनके बेटे की सगाई है। इसके चलते वह मंगलवार सुबह बैंक से जेवर निकालने गए थे। वहां पर उन्हें बैंक का लॉकर टूटा मिला। उन्होंने इस बाबत बैंक प्रबंधक से जानकारी ली तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं मामले की जानकारी होते ही विधायक प्रदीप बत्रा भी बैंक पहुंच गए। पुलिस ने बैंक प्रबंधक से लॉकर संबंधित जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह लॉकर दो लोगों के नाम है। लॉकर चाबी से खुल नहीं रहा था। उन्हें कुछ दिन पहले ही नोटिस दिया गया था। इसके बाद उनके सामने ही लॉकर को तोड़ा गया। लॉकर का सभी सामान सुरक्षित है। वहीं अधिवक्ता ने बताया कि 1997 से लॉकर उनकी पत्नी के नाम है। लॉकर में करोड़ों के पुश्तैनी और उनके द्वारा खरीदे गए जेवर समेत अन्य कागजात भी रखे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधक और कर्मचारी ने मिलीभगत कर लॉकर को तोड़कर जेवर गायब कर दिए हैं। वह इस संबंध में पुलिस के साथ-साथ कोर्ट भी जाएंगे। सिविल लाइंस कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी प्रदीप तोमर ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। बैंक प्रबंधक जिन दो व्यक्तियों के नाम पर लॉकर होने की बात बता रहे हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading
You may also like...

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING