क्राइम
महाकाल में श्रद्धालुओं से लूट के आरोपी अरेस्ट : बदमाशों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड
महाकाल में श्रद्धालुओं से लूट के आरोपी अरेस्ट: बदमाशों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड
सीएन, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकाल की नगरी में लूट की वारदात हुई थी. इंदौर गेट स्थित होटल कलश में घुसकर दिल्ली और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बदमाश ने चाकू और कट्टे की नोक पर श्रद्धालुओं से सोने के जेवरात और 19 हजार रुपए नगद लूटले गए थे. सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीनों आरोपी की महाकाल पुलिस ने गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले होटल कलश में यात्रियों के साथ लूट मामले में तीनों आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है. लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस ने धरमबड़ला क्षेत्र से पकड़ा है. पुलिस और आरोपियों की भागदौड़ में तीनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया. तीनों आरोपी खजराना इंदौर के रहने वाले है. तीनों बदमाश आदतन अपराधी है. पूर्व के रिकॉर्ड भी इन बदमाशों के मिले हैं. आरोपी आरिफ, तौफिक और एहसान उर्फ भय्यू उर्फ सुरीला को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि श्रद्धालुओं के अनुसार कमरे में घुसे तीन बदमाशों ने चाकू और कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. एक सोने की चैन, एक अंगूठी और 19 हजार रुपए नगद लूट कर चले गए. होटल में कमरे के सामान भी बिखरे पड़े मिले. डरे श्रद्धालुओं ने पूरे मामले की शिकायत महाकाल थाने में की है. इस लूट से होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे.