क्राइम
शादी नहीं कराने से नाराज एक कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा
शादी नहीं कराने से नाराज एक कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा
सीएन, भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा इलाके के खानू गांव में शादी नहीं कराने से नाराज एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार डाला। उसने क्रिकेट बल्ले से मां को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मां की हत्या की साजिश को आरोपी बेटे ने हॉरर फिल्म देखकर प्लान किया था। हत्या की ये घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। दरअसल भोपाल के कोहेफिजा इलाके के खानू गांव में रहने वाली आसमा फारुखी के दो बेटे अताउल्ला और अब्दुल अहद फरहान हैं। बड़ा बेटा अताउल्ला खान अपनी पत्नी के साथ अशोका गार्डन स्थित ससुराल गया था। इस दौरान घर में मां और छोटे भाई अब्दुल अहद फरहान थे। जब वह घर आया तो मां खून से लथपथ पड़ी थी। घायल मां को लेकर वो अस्पताल गया। डॉक्टरों ने जब उन्हें चेक किया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की घर में ही जान निकल गई थी। छोटे भाई अब्दुल ने बताया था कि मां छत से गिरने से घायल हुई थी। अब्दुल के बयान पर पुलिस इस पूरे मामले को हादसा ही मान रही थी लेकिन जब इस मामले की शार्ट पीएम रिपोर्ट आई तो पुलिस को हादसा नहीं हत्या का सुराग मिला। इसके बाद दोनों भाइयों से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस को पता चला कि बड़ा भाई अताउल्ला घर से बाहर गया था। इस दौरान छोटा भाई अब्दुल और उसकी मां घर में अकेले थे। इस पर जब अब्दुल से पूछताछ की गई तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह दिया लेकिन थोड़ी सख्ती बरतने पर उसने हत्या का राज खोला। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि आरोपी अब्दुल ने बीकॉम किया है। उसने मां की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।