क्राइम
जेलेटिन की छड़ें लगा कर पत्नी को गले लगाया फिर धमाका और दोनों की मौत
गुजरात में पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए एक पति बन गया आत्मघाती
सीएन, नई दिल्ली। गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए एक पति आत्मघाती बन गया. ये घटना अरावली ज़िले की है. पति-पत्नी झगड़े के चलते अलग-अलग रह रहे थे. लिहाज़ा पति ने पत्नी को मारने के लिए आत्मघाती प्लान बनाया. इसके तहत उसने अपने छाती पर जेलेटिन की छड़ें लगाई और फिर उसने पत्नी को गले लगा लिया. ऐसा करते ही ज़ोरदार धमाका हुआ दोनों की मौत हो गई. इस घटना में जिस तरह से जेलेटिन का इस्तेमाल किया गया है उससे पुलिस भी हैरान है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले लिखा है कि लाला पागी नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी शारदा की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो दोबारा उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई. शारदा ने करीब 45 दिन पहले पागी का घर छोड़ा था और अहमदाबाद से करीब 135 किलोमीटर दूर मेघराज कस्बे में अपने पिता के साथ रह रही थी. उसके भाई भवन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन शारदा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते वहां से वापस आ गई थी. पागी रात करीब 9 बजे शारदा से मिलने आया. शारदा अपने पति से नाराज हो कर अपने पिता के घर में रह रही थी. जब वह उसे मिलने के लिए बाहर आई तो उसे उसने गले से लगा लिया. इसके बाद तो वहां ज़ोरदार धमाका हो गया. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसारी पुलिस थाने के निरीक्षक सीपी वाघेला ने कहा कि शारदा की तत्काल मौत हो गई और कुछ ही देर बाद पगी ने भी दम तोड़ दिया. दंपति के परिवार में उनका 21 वर्षीय बेटा है. पगी के खिलाफ इसारी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांचकर्ता ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे पागी ने जिलेटिन की छड़ें पकड़ लीं और इसे अपने शरीर पर एक आत्मघाती हमलावर की तरह लगाना सीखा. गांधीनगर रेंज के आईजीपी अभय चुडासमा ने कहा कि इस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल आदिवासी इलाकों में मछली पकड़ने के लिए किया जाता है.