क्राइम
लोमहर्षक : पत्नी के शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरा, फोन से सास-ससुर को दी मर्डर की जानकारी
लोमहर्षक: पत्नी के शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरा, फोन से सास-ससुर को दी मर्डर की जानकारी
सीएन, बेंगलुरु। देश में शादीशुदा लोगों की हत्याओं को सिलसिला बढ़ते जा रहा है। मेरठ के बाद ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पत्नी ने पति को कत्ल किया है। वहीं बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के हुलीमावू इलाके में रहने वाले राकेश ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज सूटकेस मर्डर केस में पुणे पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पत्नी की हत्या करने के बाद राकेश फरार हो गया और पुणे चला गया। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाया और हल्लीमावू पुलिस ने पुणे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुणे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरा अब हल्लीमावू पुलिस आरोपी को बेंगलुरु लाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पत्नी की हत्या करने के बाद भी आरोपी राकेश का मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भर दिया। इसके बाद उसने खुद ही अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी और अपना गुनाह कबूल कर लिया। हत्या की खबर सुनते ही मृतका के परिवार ने महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हल्लीमावू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पता चला है कि राकेश और उसकी पत्नी दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और पिछले एक साल से डोडा कम्मनहल्ली इलाके में रह रहे थे। दोनों घर से ही काम कर रहे थे। पुलिस इस हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है। आरोपी को बेंगलुरु लाने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या का मकसद और इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आ सकें। पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी आपसी विवाद के चलते हुई होगी, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 26 मार्च को दंपति के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। कुछ ही देर में ये बहस काफी बढ़ गई। इसके बाद आरोपी पति ने कथित तौर पर पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका गला रेत दिया। फिर उसके शव को सूटकेस डालकर बाथरूम में छोड़कर भाग गया। पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होती थी।
