क्राइम
सैकड़ो नशे के इंजेक्शन पकड़ने व दर्जनों लोगों के गिरफ्तार होने के बाद भी शातिर कारोबारी पीछे हटने को तैयार नहीं
सीएन, रामनगर। नैनीताल जिले में नशे के इंजेक्शन का बड़ा गिरोह है। पुलिस के हर रोज सैकडों इंजेक्शन पकड़ने और, दर्जनों लोगों के गिरफ्तार होने के बाद भी शातिर कारोबारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा धरने में दो दिन में लगातार नशे के इंजेक्शन पकड़े गए। आज रामनगर पुलिस ने 86 इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की लगातार नशे के इंजेक्शन सप्लायरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब कोतवाली रामनगर पुलिस ने 86 नशे के इंजेक्शन के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। रामनगर के कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम को , सफलता मिली। पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी पुलिस बल कांस्टेबल एजाज अहमद, हेमंत सिंह, गगन भंडारी, संजय सिंह के साथ गश्त पर थे। चैकिंग के दौरान गुल्लर घट्टी क्षेत्र से करन आर्य पुत्र रमेश आर्य निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर नैनीताल उम्र 21 वर्ष तथा राहुल खड़ायत पुत्र धन सिंह निवासी आईआरबी बेल पड़ाव के कब्जे से 86 नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कोतवाली रामनगर में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।