क्राइम
शासकीय अधिवक्ता फौजदारी शर्मा पर घातक हमला
सीएन, नैनीताल जिले के जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा पर देर शाम कुछ लोगों द्वारा घातक हमला करने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल में डीजीसी क्रिमिनल के पद पर कार्यरत अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा अपने घर से नैनीताल को लौट रहे थे, तभी भवाली के समीप उनके वाहन की सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो गई । इसके उपरांत दूसरे वाहन में बैठे व्यक्तियों द्वारा उग्र रूप में उन पर तमंचे के बट से प्राणघातक हमला कर दिया गया, जिसमे डीजीसी क्रिमिनल सुशील शर्मा घायल हो गए । उनके नाक एवम मुंह सहित हाथों में भी काफी चोट आई है । घटना के सूचना मिलते ही नैनीताल जिला बार अध्यक्ष नीरज साह, डीजीसी सिविल पंकज बिष्ट, अधिवक्ता शिवांशु जोशी, पंकज कुमार, भगवत प्रसाद, कमल चिलवाल, नवीन पंत तुरंत मौके पर पहुंच गए और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलते ही हल्द्वानी से पुलिस के सीओ ऑपरेशन भी तुरंत मौके पर पहुंचे। डीजीसी क्रिमिनल सुशील शर्मा को तुरंत उपचार के लिए भवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उनके द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कार संख्या यूके-01-सी-8018 में सवार कार चालक एवम 5-6 अन्य साथियों पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया गया है और भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया है।