क्राइम
पहले युवकों को दावत दी फिर जमकर धुनाई करवा दी
सीएन, हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर घुमाने के बाद एक युवक तीन युवकों को मंडी वाइन शॉप पर ले गया। जहां खुद शराब पीने के बाद उसने आठ से दस लोगों से उन लोगों को पिटवा दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के बड़े भाई ने कल कोतवाली पहुंच कर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार शाम सात बजे डहरिया के सत्यलोक कालोनी निवासी गोविंद गैड़ा, उसके भाई नीरज गैड़ा व उसके साथी कार्तिक वर्मा को ईको टाउन से हरीश बृजवासी नामक युवक अपनी सफारी गाड़ी से काठगोदाम घुमाकर लाया। इसके बाद सात। बजे के लगभग उसने कहा कि आप लोगों को हल्द्वनी शहर घुमा कर लाते हैं। रात लगभग 9 बजे के लगभग हरीश उन्हें लेकर मण्डी वाइन शाँप पहुंचा। यहां उसने कहा कि आप लोग कुछ खा लें और मैं थोड़ी से शराब पी लेता हूूं। यह कहते हुए वह वाइन शाप के बगल में पड़े खाली प्लॉट पर जाकर बैठ गया। जहां पहले सेआठ दस लोग बैठे शराब पी रहे थे। पीते पीते हरीश बृजवासी उन लोगों से बातचीत करने लगा और कुछ ही देर में वे सभी लोगों ने गोविंद के भाई नीरज गैड़ा पर लाठी डंडो व हाकियों से हमला बोल दिया। वे उसे गालियां भी दे रहे थे। हरीश बृजवासी उन लोगो को नीरज को मारने के लिए और उकसा रहा था तथा कह रहा था कि अगर मार ही रहे हो तो इसे जान से मार दो, इसके घऱ वालो ने मेरे ऊपर एक मुकदमा करा है, और अब ये राजीनामा नहीं कर रहे हैं। गोविंद व उसके साथी कार्तिक वर्मा के जोर से हल्ला करने पर सभी लोग नीरज को को मरा हुआ समझकर भाग गये । गोविंद का कहना है कि वह हमलावरों में से मनीष सैनी, ललित मोहन नेगी उर्फ टीटू नेगी, नीरज सम्भल, गुंजन गंगवार आदि को जानता है तथा अन्य लोगो को देखकर पहचान लेगा। हमले में नीरज को गम्भीर चोटें आयी है, अभी वह हास्पीटल में भर्ती है। अब गोविंद ने हमलावरों व हरीश बृजवासी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।