क्राइम
जेल से रिहा होकर युवाओं की नसों में फिर से घोलने लगा जहर
इस बार 50 नशीले इंजेक्शन के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र से रिहान गिरफ्तार
सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल स्तर पर नशे की चेन को तोड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद पुलिस का अवैध नशे के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि गश्त ड्यूटी एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत इंदिरानगर ठोकर के पास रेलवे पटरी के नीचे कच्चे मार्ग से नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ राशिद हुसैन उर्फ रिहान पुत्र वाजिद हुसैन निवासी वार्ड नंबर-29 सफदर का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 50 अदद अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। जिसे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। अभियुक्त के विरुद्ध लगभग 3 साल पूर्व भी अवैध नशे की तस्करी करने के संबंध में थाना बनभूलपुरा में अभियोग पंजीकृत है जो वर्तमान में जेल से छूटकर पुन: नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उनि मनोज यादव, कानि हरिकृष्ण मिश्रा, कानि मुन्ना सिंह शामिल रहे।