क्राइम
दिल्ली के शाहीनबाग में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, सियासी बवाल शुरू
स्थानीय पार्षद समेत लोकल नेताओं ने अतिक्रमण हटाने कार्रवाई का करना शुरू कर दिया विरोध
सीएन, नईदिल्ली। दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में आज सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर एक बार फिर चलेगा. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे से शाहीनबाग इलाके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. हालांकि, इससे पहले कहा यह गया था कि दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया नहीं कराए जाने की वजह से एमसीडी का बुलडोजर नहीं चलेगा. सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही, एमसीडी का अतिक्रमण हटाने को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. एमसीडी की इस कार्रवाई का विरोध शुरू हो गई है. टीवी रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि स्थानीय पार्षद समेत लोकल नेताओं ने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय नेता और निवासियों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजारी भी शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा है, बल्कि बुलडोजर से डराया जा रहा है. उनका कहना है कि हम अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं हैं. शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है. पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है.