उधम सिंह नगर
कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से युवक ने 15 लाख ठगे
सीएन, रुद्रपुर। कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से युवक ने 15 लाख ठग लिए। आरोपी ने युवक को फर्जी वीजा और टिकट भी बनवाकर दिया जो दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच में पकड़ा गया। मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बराड़ नगर निवासी अजमेर सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे इंग्लैंड और कनाडा में रह रहे हैं। बताया कि तबीयत खराब होने के कारण उनके साथ भतीजा साहब सिंह रहता है। तीन साल पहले साहब सिंह की मुलाकात बहेड़ी निवासी पुराने परिचित गुरविंदर सिंह से हुयी। अगस्त 2019 में गुरविंदर उनके घर आया और बताया कि वह वीजा कन्सलटेंट के तौर पर लोगों को विदेश में सेटेल कराता है। अजमेर के अनुसार उन्होंने भतीजे साहब सिंह को कनाडा भेजने की बात की तो गुरविंदर ने 15 लाख रुपये का खर्च बताया। सितंबर 2019 से अक्तूबर 2019 तक गुरविंदर को नगद पांच लाख के अलावा, उसके, उसकी पत्नी कंवलजीत कौर और रिश्तेदार जसविंदर के खातों में अलग-अलग कर पूरी रकम भेजी गयी। 22 अक्तूबर 2019 को नई दिल्ली से कनाडा की टिकट दी गयी, लेकिन एयरपोर्ट पर जांच में वीजा और टिकट फर्जी पाया गया। अजमेर के अनुसार इसकी शिकायत करने पर आरोपी ने कोविड का बहाना बना दिया। इसके बाद वह टालमटोल करते रहे। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद वह न्यायलय की शरण में गये। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।