क्राइम
छापेमारी में आयकर विभाग ने 58 करोड़ रुपये कैश और 32 किलो सोना, हीरे-मोती के दाने बरामद किए
सीएन, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन मूड में आ गया है। जहां बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में काला कैश मिला है। आयकर विभाग ने जालना और औरंगाबाद में छापेमारी की। ये छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों के मालिक के यहां हुई है। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 58 करोड़ रुपये कैश और 32 किलो सोना, हीरे-मोती के दाने बरामद किए है। इस कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए। जानकारी के अनुसार जालना में जिन कंपनियों के मालिक के यहां छापेमारी की है वो 1 से 8 अगस्त के बीच की है। आयकर विभाग ने एसआरजे और किटीका कंपनियों में छापेमारी की। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 390 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया। इस रेड में मिले कैश को जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया है। सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ जो रात 1 बजे तक चला। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के 4 स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियमितता है। इसके बाद विभाग एक्शन में आया और छापेमारी की।