क्राइम
प्रेमी के खातिर बीमार पति की सेवा करने की जगह पत्नी ने पति को ही निपटा दिया
प्रेमी के खातिर बीमार पति की सेवा करने की जगह पत्नी ने पति को ही निपटा दिया
सीएन, चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से बड़ी खबर है। बीमार पति की सेवा करने की जगह पत्नी ने पति को ही निपटा दिया। दवा देने की जगह उसके मुंह पर तकिया रखा और जब तक दबाती रही जब तक उसकी सांस नहीं टूट गई । इतना ही नहीं पति को निपटाने के बाद घर मंे दो दिन तक लगातार रोती रही, पुलिस तक को जरा सा भी शक नहीं हुआ। लेकिन जब अंतिम संस्कार के लिए पति का चेहरे से कपडा हटाया गया तो एक छोटे से निशान ने राज खोल दिया। अब पुलिस ने इस मामले मंे पत्नी, उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। प्रेमी का साथ देने वाले उसके दो दोस्त गायब हैं उनकी तलाश की जा रही है। जिले के कपासन थाना इलाके के बनाकिया गांव का यह पूरा मामला है। दरअसल भीलवाडा जिले के रायपुर गांव में रहने वाले इरफान ने कपासन थाना पुलिस, चित्तौडगढ़ को बताया कि उसका भाई बाबूदीन और भाभी शाहरून, कपासन थाना इलाके में बनाकिया कलां गांव में रहते हैं। तीन दिन पहले यानि एक फरवरी को भाभी ने फोन कर कहा कि उनके पति तीन चार दिन से बीमार थे और एक तारीख को अचानक मौत हो गई। परिवार ने भाभी शाहरून को दिलासा दिया और अगले दिन परिवार के लोग चित्तौड पहुंचे और वहां जाकर भाई के शव को भीलवाडा ले आए। भीलवाड़ा लाकर जब शव को सुपुर्द एक खाक करने की तैयारी की गई तो पत्नी शाहरुन इतना रोई कि रोते रोते बावली सी हो गई। ऐसा करने लगी जैसे उसे दौरे आ रहे हों। परिवार को लगा कि पति की मौत का सदमा लग रहा हैं। परिवार के लोग शव को सुपुर्द ए खाक करने ही वाले थे कि छोटे भाई इरफान ने अंतिम समय में भाई का चेहरा देखा। चेहरे पर नील जैसे कुछ निशान दिखे। बस उसके बाद तो जैसे बाजी ही पलट गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, उसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत होना सामने आया। उसके बाद कपासन पुलिस ने जांच शुरू की और पहला शक शाहरुन पर ही गया। उसका फोन जब्त कर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि ओम प्रकाश साल्वी नाम के एक व्यक्ति से उसका संबध है। अवैध प्रेम प्रसंग की ही भेंट पति चढ़ गया। पति तीन चार दिन से बीमार था तो पत्नी ने उसका मुंह दबा दिया और जान ले ली। इसमें प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने भी साथ दिया। ओम प्रकाश और शाहरुन को अरेस्ट कर लिया गया है।