क्राइम
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में लूट की घटना सीसीटीवी में कैद
घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे
सीएन, हरिद्वार। उत्तराखंड में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब ताजा मामला धर्म नगरी हरिद्वार के रुड़की से सामने आया है जहां दिन दहाड़े पेट्रोल पंप में लूट की घटना हुई है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में तमन्चे के बल पर लूट की घटना को बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं कि क्षेत्र में गश्त करने का ढिंढोरा पीटती भगवानपुर थाना पुलिस की नाक के नीचे चार हथियार बन्द बदमाशों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं।












































