क्राइम
चलती कार की छत में सवार होकर स्टंटबाजी करते 3 युवकों को मल्लीताल पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 03 युवक जान जोखिम में डाल कर नैनीताल रोड में चलती कार की छत में सवार हो कर जाते दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ प्रतीत हुआ। मल्लीताल कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवको की पहचान अदनान पुत्र इकराम,हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिश,मो,उमर पुत्र मोहब्बे अली निवासी मुरादाबाद हुई।।सभी के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया गया। पुलिस द्वारा युवकों की *काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। युवक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी गई। नैनीताल पुलिस ने अपील कि है कि स्टंट करना अपराध है
यह न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में डालता है। सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।































































