Connect with us

क्राइम

मनोज तिवारी को बिना हेलमेट बुलेट चलाना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने काटा चालान

मनोज तिवारी को बिना हेलमेट बुलेट चलाना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने काटा चालान
सीएन, नई दिल्ली।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनना और बिना लाइसेंस वाहन चलाना भारी पड़ गया। मनोज तिवारी के पास पॉल्यूशन सार्टिफिकेट भी नहीं था और न ही बाइक की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उनपर कार्रवाई करते हुए कई जुर्माने लगाए हैं। वहीं, पूरे मामले पर खुद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ”आज, हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें।” मनोज तिवारी पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए 1 हजार रुपए, गाड़ी का पॉल्यूशन सार्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपए। बिना लाइसेंस बाइक चलाने पर 5 हजार रुपए। बाइक की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट नहीं होने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही बाइक मालिक पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सांसद मनोज तिवारी के घर जाकर 41 हजार रुपए का चालान किया है। बता दें, दिल्ली में बुधवार को बीजेपी नेताओं ने तिरंगा रैली निकली थी। बीजेपी नेताओं ने हाथ में तिरंगा लिए बाइक से राजधानी में रैली निकाली। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, निशिकांत दुबे समेत कई नेता बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते दिखे। सांसदों को इस तरह नियम तोड़ते देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल उठाए और ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की। पूछा गया कि क्या चालान सिर्फ जनता का कटेगा, सांसदों को कानून तोड़ने की छूट है? इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने मीडिया से बताया, ”हमने हेलमेट, लाइसेंस, पॉल्यूशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) उल्लंघन के लिए चालक पर चालान लगाया है! इसकी चालान राशि 21,000 रुपए है, जबकि वाहन के मालिक पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने को लेकर 20,000 रुपये का चालान लगाया गया है।”

Continue Reading
You may also like...

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING