क्राइम
मुन्नाभाई पकड़ा गया, मौका पाकर भाग निकला
सीएन, देहरादून। देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक रेलवे भर्ती बोर्ड की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) में मुन्नाभाई पकड़ा गया, मगर परीक्षा केंद्र से बाहर लाने के दौरान वह मौका पाकर भाग निकला। आरोपित जीजा अपने साले की जगह पर पेपर दे रहा था। इसका पर्दाफाश बायोमैट्रिक और हस्ताक्षर का मिलान न होने पर हुआ। आरोपित जीजा-साले के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि 16 जून (गुरुवार) को देशभर में रेलवे भर्ती बोर्ड की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) आयोजित किया गया था। देहरादून जनपद में प्रेमनगर क्षेत्र स्थित अकादमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। यहां तृतीय पाली में रूपेंद्र निवासी मोहल्ला बघोल वाजिगंज जिला बदांयू उत्तर प्रदेश को परीक्षा देने आना था, लेकिन रूपेंद्र की जगह राजू निवासी ग्राम दौलतपुर कला जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश परीक्षा देने केंद्र में पहुंच गया।परीक्षा प्रभारी ने उसका बायोमैट्रिक सहित हस्ताक्षर का मिलान कराया, लेकिन वह मैच नहीं हुआ। इस पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। रेलवे के अधिकारियों ने जब आरोपित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रूपेंद्र उसका साला है और वह उसकी जगह परीक्षा देने आया है।