Connect with us

क्राइम

नैनीताल : पुलिस का नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी, 4 गिरफ्तार

नैनीताल : पुलिस का नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी, 4 गिरफ्तार’
सीएन, नैनीताल।
जनपद नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने ताजा कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी में स्मैक, मुक्तेश्वर में चरस, मुखानी व काठगोदाम में अवैध शराब के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ’थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारी’ व पुलिस टीम द्वाराबीते दिन कस्बा धारी में दौराने चैकिंग एक व्यक्ति करन राज जिसके संदिग्ध प्रतीत होने पर बैग की तलाशी ली गई। उक्त के कब्जे से अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बताया कि धानाचुली के गांव से चरस लेकर महंगे दामों में बेचने हेतु हल्द्वानी जा रहा था पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसी क्रम में हल्द्वानी रेलवे पटरी के पास चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव द्वारा मय टीम दौराने चैकिंग हिमांशु पंत पुत्र पंकज पेंट निवासी पुरानी आवास विकास कॉलोनी के कब्जे से 3.52 ग्राम स्मैक बरामद की गई हिमांशु उपरोक्त को गिरफ्तार कर धारा 8.21 एनडीपीएस अधिनियम के अतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उधर’थाना मुखानी. शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक द्वारा गठित टीम द्वारा मुखानी पुलिस ने गोपाल धामी पुत्र अमर सिंह निवासी एनटीडी अल्मोङा नैनीताल उम्र 23 वर्ष को 82 पाउच के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस ने एक अन्य मामले में दमुआढ़ूंगा चौकी क्षेत्रान्तर्गत ’थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग सूरज प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बेड़ी खता निकट बिस्कुट फैक्ट्री को 58 पव्वे मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING