क्राइम
नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 12 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद
29 पेटियो में थी विदेशी शराब की 363 बोतल, अनुज्ञप्ति में पायी गयी ओवरराईटिंग
सीएन, हल्द्वानी। गुरूवार को उपनरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट मय हमराही कानि अर्जुन सिंह, हेड कानि किशन भट्ट व चालक कानि स्वरूप सिहं के द्वारा नैनीताल तिराहे पर वाहन चैंकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक अशोक लीलेन्ड संख्या यूके-07-सीबी-3861 बाजपुर रोड की तरफ से आता दिखायी दिया। शक होने पर पुलिस टीम ने उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तो वाहन में शराब पायी गई। वाहन व शराब से सम्बन्धित दस्तावेजो का निरीक्षण करने पर वाहन से सम्बन्धित दस्तावेज सही पाये गये परन्तु शराब के बिल में वाहन संख्या यूके-07-टीबी-3868 तथा जिला आबकारी नैनीताल द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति में जारी तिथि 12 अप्रैल वर्ष 2022 तथा लागू तिथि 28 अप्रैल 2022 में तिथि के इकाई स्थान में ओवरराईटिंग पायी गयी। चूंकि शराब के बिल पर परिवहन हेतु अंकित वाहन संख्या यूके-07-टीबी-3868 के बजाय उक्त शराब को वाहन संख्या यूके-07-सीबी-3861 द्वारा परिवहन किया जाना आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के फलस्वरूप अंकित कुमार पुत्र मांगेराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आनेकी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व करन थापा पुत्र राजेन्द्र थापा उम्र 19 वर्ष निवासी सब्जी मण्डी के पास, निरंगजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून दोनो व्यक्तियो को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिनके विरूद्ध थाना कालाढूंगी पर मुकदमा अपराध संख्या 64/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कानि अर्जुन सिंह, कानि स्वरूप सिहं, होमगार्ड किशन भट्ट आदि शामिल थे।