क्राइम
नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला, नितिन उर्फ खालिद गिरफ्तार
नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला, नितिन उर्फ खालिद गिरफ्तार
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल को बम से उड़ाने की चेतावनी भरी मेल पुलिस के इंस्ट्राग्रेंम पेज में डालने वाले को एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। भारी पुलिस सुरक्षा में नितिन उर्फ खालिद को मैडिकल के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल लाया गया। वर्ष 2022 में नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम पेज पर किसी नितिन शर्मा नामक यूजर ने टैग कर लिखा हम नैनीताल के अलग अलग स्थानों में 24 घंटे के भीतर बम विस्फोट करेंगे। हर बम फूटेगा और हिजबुल मुजाहिद्दीन इसकी जिम्मेदारी लेता है। पुलिस को ऐसे ही दो धमकी भरे संदेश मिले। राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से जनहानि के खतरे को देखते हुए तल्लीताल थाने में 40/23 धारा 66 एफ आईटीएक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों ने मामले को तुरंत क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानातरित किया। एसटीएफ की दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम को तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया और दूसरी टीम को अभियोग के सफल अनावरण के लिए विवेचना दी गयी। जानकारी मिली कि नितिन ने अपना धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से पहचाना बनाई और हाल निवास आन्ध्रप्रदेश बनाया। नितिन उर्फ खालिद ने 4 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना दी थी, जिसमें नैनीताल के अलग अलग स्थानों को बम बलास्ट करने की सूचना दी गयी थी।