क्राइम
उत्तराखंड : बिजली चोरी पकड़ने पर अधिकारी सहित टीम पर लात-घूंसों से हमला
सीएन, अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के ढौरा गांव में बिजली चोरी की जांच के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। विभाग ने मामले की तहरीर अल्मोड़ा थाने में दी है और पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ढौरा गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची। टीम में उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज, अवर अभियंता दिनेश चंद्र, लाइन स्टाफ मनोज बिष्ट, ठेके पर कार्यरत कर्मचारी आनंद सिंह और वाहन चालक विक्रम सिंह शामिल थे। जांच के दौरान टीम को एक मकान में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। जब अधिकारियों ने नियमों के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो मकान मालिक ने इसका विरोध किया। विरोध देखते ही देखते बहस और फिर मारपीट में बदल गया। आरोप है कि मकान मालिक और उसके दो पुत्रों ने उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज पर लात-घूंसों से हमला किया। उनके साथ अवर अभियंता दिनेश चंद्र पर भी हमला किया गया। घटना के बाद विभागीय अधिकारियों ने अल्मोड़ा थाने में तहरीर दी। उपखंड अधिकारी ने आरोप लगाया कि गोविंद सिंह, मोनू सिंह और दीपक सिंह ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डाली और जांच से जुड़े दस्तावेज फाड़ दिए। घायल अधिकारियों को टीम के अन्य कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला और चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल ने बताया कि घायल अधिकारी की आंखों और नाक पर सूजन थी, संभवत: वहीं मारा गया था। उनका उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस घटना से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में गहरा रोष है और अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।





























































