क्राइम
जासूसी के आरोप में पुलिस क्राइम ब्रांच ने पकड़ा वायुसेना का जवान
जवान को हनीट्रैप में फंसाकर संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई
सीएन, दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक जवान हनीट्रैप का शिकार हो गया है. जवान पर दुश्मन देश के लिए जासूसी करने का आरोप है. आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है. जवान को हनीट्रैप में फंसाकर संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई है. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के इनपुट पर धौलाकुआं से गिरफ्तार किया. देवेंद्र शर्मा मूल रूप से कानपुर के रहने वाला है. बीते दिनों एक महिला प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई, जिसके बाद मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान हुआ. इसके बाद मोबाइल से वो कथित महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी. उक्त भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नम्बर है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने क्या-क्या जानकारियां शेयर की हैं. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क कहां-कहां तक हैं. इस केस में बड़े अधिकारियों के नाम और पते मांगे गए हैं. पुलिस पूरे हनीट्रैप प्रकरण की छानबीन में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि जवान के लिंक आइएसआइ से जुड़े हो सकते हैं. आरोपी जवान खुफिया जानकारियां जुटाने में जुड़ा था. वह सैन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ी जानकारियां दे रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक वह फेसबुक के जरिए एक महिला से बातचीत कर रहा था. फेसबुक से नंबर हासिल करने के बाद फोन पर भी दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातचीत करने वाली महिला भारतीय फोन नंबर ही इस्तेमाल कर रही थी. पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि कुछ संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी सामने आए हैं. पुलिस को शक है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से जवान के तार जुड़े हुए हो सकते हैं.