उधम सिंह नगर
बिना डॉक्टर व प्रशिक्षित स्टाफ के चल रहे मैक्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल सील
काशीपुर। स्वास्थ्य विभाग ने काशीपुर में बिना डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ के चल रहे मैक्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया। हॉस्पिटल झोलाछाप की तर्ज पर चल रहा था। हालांकि अस्पताल संचालक ने सील की कार्रवाई रोकने को दबाव बनाने को टीम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शोर-शराबा कर वीडियो भी बनाया, लेकिन टीम ने कार्रवाई नहीं रोकी और अस्पताल को सील कर दिया। शनिवार को एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने नायब तहसीलदार भुवन चंद्र आर्या के साथ मोहल्ला जसपुर खुर्द स्थित मैक्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में व्यवस्थाएं देखीं। स्टाफ से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई डिग्रीधारक डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ नहीं मिला। इसके बाद अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई। बता दें कि गड्ढा कॉलोनी निवासी मोहम्मद मुस्तकीम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 जून को वह अपनी पत्नी खुशनुमा को मैक्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में ले गए। सात हजार रुपये जमा करने के बाद आयुष्मान कार्ड से इलाज करने का आश्वासन दिया। रुपये जमा करने के बाद बताया गया कि पत्नी का तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा, नहीं तो बच्चा मर सकता है। आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो पाएगा और 50 हजार रुपये का इंतजाम करने को कहा। जब वह अपनी पत्नी से मिलने आईसीयू में गया तो बताया कि उसके कट लगाया गया है और दर्द हो रहा है। इस पर डॉक्टर से जब बात कि तो वह गाली-गलौज कर अपशब्द कहने लगे। बाद में बताया गया कि बच्चा पेट में मर चुका है और मरीज को दिल्ली ले जाओ। इस पर वह अपनी पत्नी को एक अन्य निजी अस्पताल ले गया। यहां ऑपरेशन से मृत बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने अस्पताल पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया था। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल मैक्स हॉस्पिटल के नाम से पंजीकृत है। अस्पताल में ओटी आदि भी है। अस्पताल का संचालन मैक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से किया जा रहा है। अस्पताल का पंजीकरण जिस डॉक्टर के नाम से है वह किसी अन्य निजी अस्पताल में तैनात है। जिस पर कार्रवाई हुई। इधर, बिना डिग्रीधारक डॉक्टर के महिला का ऑपरेशन करने की शिकायत पर जांच को पहुंची टीम ने शिकायत सही पाये जाने व अनियमिताएं मिलने पर एक निजी अस्पताल को सील कर दिया। शनिवार को एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक व तहसीलदार यूसुफ अली टीम के साथ नगर पंचायत केलाखेड़ा के सरकड़ी रोड स्थित गाजी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के खिलाफ शिकायत थी कि इस अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है तथा यहां पर अनियमितताओं का बोलवाला है। निरीक्षण के दौरान टीम ने शिकायत को सही पाया। एसीएमओ डॉ. मलिक ने गाजी अस्पताल को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। एसीएमओ ने कहा कि बिना अनुमति के अस्पताल संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।