सीएन, हल्द्वानी। आज मंगलवार को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में अपराधों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निस्तारण भी किया गया। गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा के दौरान घटित घटनाओं पर सख्त रूख अपनाते हुए दिशानिर्देश भी दिये। आगामी होली पर्व के दौरान अधिक सतर्कता बरतनें, सार्वजनिक स्थानों, होटल ढ़ाबों, पार्कों, स्कूल कॉलेजों के आस पास लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जाय। वांछित, पुरस्कार घोषित,कुर्की तथा वारंट जारी किए गए अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु एक माह का अभियान चलाकर शत प्रतिशत गिरफ्तारी करें। विवेचकों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचना हेतु विवेचकों को फटकार लगाई तथा निम्न निर्देश दिए गए। नशा तस्करों की चेन तोड़ने हेतु थानाव चौकी पुलिस के अलावा एसओजी अतिरिक्त सतर्कता बरतें। आगामी होली पर्व के आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो जाते है, जिन पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
कप्तान ने अपराधों पर लगाम लगाने हेतु रात्रि के समय प्रभावी रूप से चेकिंग की जाय ताकिं अपराधिक तत्वों में खौंफ बना रहे। आगामी पर्वों व वीकेंड के दौरान वाहनों के अधिक आवागमन के कारण यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निरीक्षक यातायात व सम्बन्धित प्रभारियों को उचित यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड तथा नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों को विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में चलाये जा रहे जा रहे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, तथा जागरूकता पीपीटी पुलिस द्वारा तैयार की गई है उसे भी स्कूल कॉलेजों में चलाएंगे, जिससे युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने में मदद मिल सके। एसएसपी ने कहा जिस थाना क्षेत्र के बच्चें मिसिंग है उस थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ बरामदगी में तेजी लाए। भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें, बच्चों को वेरिफाई करते हुए उनके माता पिता के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें। सीएम हेल्प लाईन में जो भी शिकायत प्राप्त होती है. थाना प्रभारी उसका रिव्यू करेंगे तथा जांचकर्ता शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें तथा थाना प्रभारी द्वारा जांच को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन अवश्य किया जाय।
इसके अतिरिक्त 112 पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही पर रिस्पांस टाईम बेहतर करते हुए सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजें।
आगामी होली व रमजान के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखने के निर्देश दिए। मासिक अपराध गोष्ठी में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद शाह सीओ नैनीताल, नरेंद्र सिंह कुंवर सीएफओ नैनीताल भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जितेन्द्र कुमार उप्रेती निरीक्षक एलआईयू पूरन आगरी रीडर सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा, चौकी प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।