क्राइम
शाहीन बाग में खत्म हुई एमसीडी की कार्रवाई, बगैर एक्शन के ही लौटा बुलडोजर
शाहीन बाग में खत्म हुई एमसीडी की कार्रवाई, बगैर एक्शन के ही लौटा बुलडोजर
सीएन, नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एमसीडी के आज का एक्शन खत्म हो गया. शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के दौरान चले हाई वोल्टेड ड्रामे के बाद बुलडोजर वापस लौट गया है. शाहीन बाग से जसोला तक अवैध कब्जों को हटाने के लिए इलाके में आज एक बार भी बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं हुआ. जैसे ही शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचा, स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और बुलडोजर के एक्शन का विरोध करने लगे. हालांकि, पुलिस फोर्स की मौजूदगी भी थी. दरअसल, दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम आज शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला तक अभियान चलाने वाली थी, मगर बुलडोजर से आज एक भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. केवल निगम के कर्मियों ने हाथों से कुछ कब्जों को हटाया. शाहीन बाग में एमसीडी के एक्शन के बीच दक्षिण दिल्ली में शाहीनबाग में अवैध निर्माण कर बसाई गईं बस्तियों को हटाने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यानी सीपीएम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर दो बजे से सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं और अगले हफ्ते में उस पर अमल होने वाला है. याचिका में यह भी उल्लेख है कि इसी हफ्ते चार मई को संगम विहार में गरीबों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया. अब सोमवार तक ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने का ऐलान किया है.