क्राइम
पूर्ति निरीक्षक ने नौकुचियाताल में छापा मारा, जब्त किए 28 गैस सिलेंडर
पूर्ति निरीक्षक ने नौकुचियाताल में छापा मारा, जब्त किए 28 गैस सिलेंडर
सीएन, नैनीताल। पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने नौकुचियाताल एरिया में पुलिस बल को साथ निरीक्षण कर एक प्रतिष्ठान से कुल 28 गैस सिलेंडर जब्त किए। यद्यपि प्रबंधक भीमताल गैस सर्विस भीमताल से इन गैस सिलेंडर के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि मैसर्स कार्की 5 केजी एफटीएल सेल एंड सर्विस सेंटर नौकुचियाताल को कंपनी से 5 केजी के 20 सिलेंडर प्रतिष्ठान में रखने की अनुमति प्राप्त है परन्तु निरीक्षण के दौरान इस प्रतिष्ठान में 5 केजी के 10 गेस सिलेंडर के अतिरिक्त घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर भी पाए गए। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर प्रतिष्ठान से जब्त किए गए इन गैस सिलेंडर को प्रबंधक भीमताल गैस सर्विस भीमताल की सुपुर्दगी में इस निर्देश के साथ दिए गए कि इनमें किसी प्रकार की खुर्दबुर्द नहीं करेंगे और न्यायालय अथवा किसी सक्षम अधिकारी के मांगे जाने पर प्रस्तुत करेंगे। मौके पर प्रतिष्ठान स्वामी को हिदायत दी गई कि भविष्य में प्रतिष्ठान में अवैध रूप से गैस सिलेंडर पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।