Connect with us

क्राइम

पत्रकार ने किया हनुमान जी का अपमान, मंत्री के निर्देश पर हुई तत्काल गिरफ्तारी

सीएन, लाहौल। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हनुमान जी को लेकर विवादित पोस्ट करने के मामले में ईशनिंदा कानून के तहत एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि अब तक पाकिस्तान में ईशनिंदा के केस ज्यादातर अल्पसंख्यकों के खिलाफ दर्ज होते थे। वहीं हिंदू धर्म से जुड़े देवी-देवता के अपमान पर इस तरह की कार्रवाई सामने नहीं आई थी। शिकायतकर्ता का नाम रमेश कुमार है। उन्होंने मीरपुरखास शहर के सेटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। रमेश कुमार के मुताबिक उन्होंने अपने फेसबुक और वॉट्सऐप पर देखा था कि असलम बलोच नाम के पत्रकार पर हनुमान जी की तस्वीर साझा की थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि तस्वीर साझा करके पत्रकार धर्मों के बीच वैमनस्यता फैलाने का प्रयास कर रहा था और इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी। सिंध प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने इस मामले में सिंध के आईजी से बात की। इसके बाद पत्रकार को गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया गया। इसके बाद असलम बलोच का वीडियो भी सामने आया जिसमें उसने पूरे हिंदू समुदाय से माफी मांगी। असलम बलोच के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि धारा 295ए उन लोगों को सजा दी जाती है जो कि धर्मों के बीच में सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं। फेसबुक और वॉट्सऐप पर जो तस्वीर शेयर की गई थी उसमें लिखा था ‘कैप्टन श्री राम पार्क वाले।’ सिंध के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मंत्री ने भी इस बात की आशंका जताई की वहां की शांति भंग करने के लिए साजिश की गई है। बता दें कि पाकिस्तान के अन्य प्रांतों के मुकाबले सिंध में हिंदुओं की संख्या ज्यादा है।

https://jantaserishta.com/world/journalist-insulted-hanuman-ji-immediately-arrested-on-the-instructions-of-the-minister-2152129

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING