उत्तर प्रदेश
देहरादून हनीमून के लिए गई नवविवाहिता पति को बेहोश कर जेवरात सहित हो गई फुर्र
सीएन, अलीगढ़/देहरादून। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र का एक व्यापारी परिवार बेटे की शादी में ठगी का शिकार हो गया है। आगरा की युवती से धूमधाम से शादी हुई और शादी के बाद जब नवदंपती को हनीमून पर भेजा गया। नवविवाहिता ऋषिकेश में अपने पति को बेहोश कर गायब हो गई। बाद में जब उसकी तलाश शुरू हुई, तो पता चला कि युवती ने पहले से लवमैरिज कर रखी है। अब युवती का परिवार इसे हादसा मानकर बात भुलाने की दलील दे रहा है। युवक परिवार ने मामले में धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से करते हुए अदालत में मुकदमे के संबंध में अर्जी दायर की है। सिविल लाइंस के मीनाक्षी पुल के पास के इलाके के व्यापारी परिवार के युवक की शादी आगरा के आगरा कैंट इलाके की युवती से 28 नवंबर को धूमधाम से हुई। शादी समारोह अलीगढ़ में ही आयोजित किया गया। अगले दिन दुल्हन विदा होकर ससुराल आई और फिर पहली विदाई पर मायके गई। वहां से विदा होकर आने के बाद 8 दिसंबर की सुबह दोनों ट्रेन से देहरादून हनीमून के लिए गए। वहां से मसूरी और फिर 9 दिसंबर की शाम ऋषिकेश पहुंचे। युवक पक्ष का आरोप है कि उसी शाम खाने में कुछ नशे का पदार्थ खिलाकर बहू बेटे को होटल के कमरे में बेहोश कर गायब हो गई। रात दो बजे युवक को होश आया और अपनी पत्नी को गायब पाया, तो वहां पुलिस को खबर दी। इस सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी आदि देखे, तो पता चला कि युवती खुद ही अपना ट्राली बैग लेकर ऋषिकेश बस स्टैंड और वहां से बस में सवार होकर दिल्ली रवाना हुई है। इस पर वहां गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद जब उसके परिवार से संपर्क किया, तो पहले वे कुछ भी बताने से बचते रहे। बाद में फेसबुक आदि से जानकारी पर पता चला कि 2019 में युवती ने आगरा के ही एक युवक से लव मैरिज कर रखी है। इस पर युवती के परिवार से कहा तो जवाब मिला कि इस शादी को वे हादसा मानकर भूल जाएं। जिस युवक से युवती ने लव मैरिज कर रखी है। वह बेहद दबंग है। इस पर अब युवक परिवार ने पुलिस, मुख्यमंत्री पोर्टल आदि पर शिकायत की। उसमें कोई मदद न मिलने पर न्यायालय में मुकदमे के लिए अर्जी दी है, जिसमें नकदी व जेवरात तक ले जाने का आरोप है।