क्राइम
पकड़ा गया किफायती चोर, अजब गजब है इस चोर की कहानी
सीएन, जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है। उसका नाम कामरान खान है और वह जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में रहने वाला है। इस चोर को पकड़ने के लिए गलता गेट थाना पुलिस के अलावा जयपुर नार्थ इलाके की क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कार्रवाई की है। चोर को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो पुलिस वाले भी हैरान परेशान हो गए। यह चोर स्मैक पीने का आदी है और इसमें पीने के लिए गाड़ियां चुराता है ,लेकिन चोर किफायती इसलिए है क्योंकि इसके गाड़ियां चुराने का और उन्हें बेचने का तरीका सबसे अलग है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर के चारदीवारी इलाके में वाहन चोरी तेजी से बढ़ रही थी। कुछ चोर पकड़े भी गए लेकिन उसके बावजूद भी चोरियां नहीं रुकी। कुछ दिन पहले पता चला कि कामरान नाम का एक लड़का नशा करता है और वह बेरोजगार है, लेकिन उसके बावजूद भी नशे के लिए उसके पास पैसे उपलब्ध होते हैं। पुलिस टीमों ने जांच पड़ताल की और पता किया तो पता चला कि वह वाहन चोरी करके उनके पार्ट्स कबाड़ी और भंगार वालों को बेचता था। डीसीपी ने बताया कि यह बेहद ही किफायती चोर है। दरअसल कामरान गाड़ियां चुराने के बाद उन्हें अपने कमरे पर ले आता था। कमरे में अपने पलंग के पास गाड़ियों को छुपा देता था और उसके बाद गाड़ियों के हिस्से खोलकर बेचता था। हर दिन कुछ रुपयों की स्मैक के लिए कुछ रुपयों के हिस्से ही वह बेचता था। एक गाड़ी चोरी करने के बाद कई दिन तक उसके हिस्से बेचता था और नशा करता था। नशा करने के कारण परिवार वालों ने उससे पहले ही दूरी बना ली थी। इससे पहले वह चैन स्नैचिंग करता था और कई बार पकड़ा भी गया था, लेकिन फिर उसने चैन स्नैचिंग छोड़ दी थी। डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि अक्सर वाहन चोर पूरे के पूरे वाहन बेच देते हैं ,लेकिन कामरान अपने काम में आने वाले हिस्सों को ही बेचता था और एक साथ गाड़ियां नहीं बेचता था। इस कारण उसके पास से गाड़ियां बरामद करना चुनौती बना हुआ है। उसने कितनी गाड़ियां चुराई है उसे पता नहीं है। किन-किन को गाड़ियों का माल भेजा है उसे यह भी पता नहीं है। उसका कहना है कि जब उसे नशे की जरूरत होती थी तो वह गाड़ियों का कुछ ना कुछ हिस्सा खोल कर उन्हें कबाड़ी को बेच देता था। पुलिस अब कबाड़ियो के ठिकानों पर जांच पड़ताल कर रही है।