उत्तर प्रदेश
युवकों ने थार जीप के बोनट पर बैठकर स्टंट किया और वीडियो बनाया, जांच में जुटी पुलिस
सीएन, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ युवकों ने थार जीप के बोनट पर बैठकर स्टंट किया और रील बनाई. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. अब पुलिस जीप के नंबर के आधार पर स्टंटबाजों की पहचान करने में जुट गई है. यह वीडियो नए मुरादाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग थार जीप व अन्य कारों को तेज रफ्तार में चलाते हुए स्टंट करते दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में कुछ युवक ‘बच्चा बच्चा बदमाश हो गया’ गाने की धुन पर कार के बोनट पर बैठे स्टंट करते नजर आ रहे हैं. कार की छत पर बैठकर युवकों ने वीडियो बनाई. इस मामले को लेकर एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है. इसमें थार जीप और अन्य कारों में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो से गाड़ी का नंबर निकाला जा रहा है. नंबर से इनकी पहचान जानकर कार्रवाई की जाएगी. मुरादाबाद सहित प्रदेश के कई इलाकों में सड़क पर जानलेवा स्टंटबाजी किए जाने के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. इस प्रकार के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. पुलिस का कहना है कि इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी करने के वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई जाएगी. ऐसा करना किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले तेज रफ्तार कार की छत पर बैठे और हाथ छोड़कर बाइक दौड़ाते युवकों का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में नजर आ रहा था कि दो कार और एक बाइक पर सवार होकर कुछ युवक स्टंट कर रहे थे. यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेकर मामले की जांच की.- वीडियो में दिखाई दे रहा था कि सफेद रंग की कार में सवार युवक चलती गाड़ी की छत और बोनट पर बैठे हुए थे. एक युवक गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकला हुआ था. दोनों गाड़ियों पर स्टंट कर रहे युवकों के आगे एक बुलेट बाइक भी थी.