क्राइम
एक्सीडेंट का बहाना बनाकर चोरों ने लूट ली कार, वीडियो तेजी से वायरल
एक्सीडेंट का बहाना बनाकर चोरों ने लूट ली कार, वीडियो तेजी से वायरल
सीएन, नईदिल्ली। सोशल मीडिया पर चोरी और लूट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सड़क पर दो चोर किसी बड़ी लूट की योजना के तहत एक हादसा दिखाने का प्लान बना चुके थे। वे सड़क किनारे गिरे हुए थे ताकि कोई गाड़ी उनके पास रुके और वे अपनी चाल चल सकें। दोनों चोरों ने अपना एक्शन प्लान तैयार किया था। जैसे ही एक कार पास में दिखी, दोनों ने मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी। कार वाले ने जब उसने देखा कि दोनों लोग चोटिल हैं और मदद की जरूरत में हैं तो उसने अपनी कार रोक दी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य ही लग रहा था और कार वाले को यही लगा कि वह एक दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की मदद कर रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कार वाले जैसे ही कार रोकी चोरों की असलियत सामने आ गई। दोनों ने अपनी प्लानिंग के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया। एक चोर ने तेजी से कार का दरवाजा खोला और कार में बैठकर उसे ले उड़ा। दूसरा चोर अपनी बाइक पर सवार हो गया और वहां से भाग निकला। कार वाला शख्स पहले तो हैरान रह गया, फिर उसे समझ में आ गया कि वह एक लूट की शिकार बन चुका है। दोनों चोरों ने उसे अकेला छोड़ दिया और वह शख्स अब जंगल में फंसा हुआ था। वह समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करे। उसके पास न कोई मदद थी और न ही रास्ता साफ था। कार वाला शख्स अब पूरी तरह से संकट में था। वह रास्ते से भटक चुका था और जंगल के बीचो-बीच फंसा हुआ था। पास-पड़ोस में कोई नहीं था और वह जानता था कि अगर जल्द मदद नहीं मिली तो वह मुश्किल में पड़ सकता है। चोरों की चतुराई ने उसे उसकी मदद का इनाम भी दिलवा दिया लेकिन यह इनाम उसकी परेशानी का कारण बन गया। वह बुरी तरह से फंसा हुआ था और अब उसे अपनी जान की सलामती की चिंता हो रही थी। साफ कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है। इसे फिटिंग लिमिटेड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।