Connect with us

क्राइम

उत्तराखंड : 6-7 दिन की मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंका, एक बार फिर से देवभूमि शर्मसार

उत्तराखंड : 6-7 दिन की मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंका, एक बार फिर से देवभूमि शर्मसार
सीएन, बागेश्वर।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक निंदनीय घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर 6-7 दिन की मासूम बच्ची को उसके परिजनों ने कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंका है। जिसके चलते एक बार फिर से देवभूमि शर्मसार हुई है। तभी बच्ची की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इंसानियत के नाते बच्ची को दूध पिलाया तथा इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। बच्ची पुलिस की कस्टडी में है जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है वहीं बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बागेश्वर जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर ठाकुरद्वारा वार्ड मे 6 .7 दिन की मासूम बच्ची को कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंका गया जिसके रोने की आवाज सुनकर भी उसके परिजनों का कलेजा जरा भी नहीं पसीजा। तभी नृसिंह मंदिर के पुजारी राकेश तिवारी पूजा करने के लिए गए थे इस दौरान उन्होंने मंदिर के सामने झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो इसकी जानकारी उन्होंने पास में ही बकरी चुगा रहे आनंद सिंह मेहरा को दी जिसके बाद उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा कि वहाँ पर एक कट्टा पड़ा हुआ है जिसमे से मासूम के रोने की आवाज आ रही थी । तभी उन्होंने जैसे ही कट्टे को खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि कट्टे के भीतर 7 दिन की बच्ची कपड़ों से लिपटी हुई थी। इसके बाद वे बच्ची को उठाकर घर ले गए और उसे दूध पिलाया। इस दौरान बच्ची के मिलने की सूचना पर पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया और सभी लोग वहां पर एकत्रित हो गए। तभी पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर बच्ची की जांच पड़ताल जारी है। बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING