क्राइम
उत्तराखंड : 20 हजार की इनामी महिला अपराधी को पुलिस ने हिमाचल में दबोचा
उत्तराखंड : 20 हजार की इनामी महिला अपराधी को पुलिस ने हिमाचल में दबोचा
सीएन, हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने 20000 के इनामी महिला अपराधी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है महिला पर हल्द्वानी में देह व्यापार संबंधित मुकदमे में फरार चल रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है। काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि इनामी महिला अभियुक्ता आशा पुत्री कन्नू निवासी शिवनगर रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम मलसा खेङा थाना शीशगढ तहसील बहेङी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को मोहल्ला बरसङ थाना बरसङ जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया महिला काठगोदाम थाना में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद जमानत मिलने के बाद महिला अपराधी कई वर्षो से फरार चल रही थी जिसे पकड़ा गया है। जमानत और जेल से छूटने के बाद महिला अभियुक्ता अपने किराए के मकान को छोङकर रूद्रपुर से फरार हो गई तथा अपना नाम बदल कर भावना रख लिया। इसके बाद उसने अमरपाल नाम के व्यक्ति से शादी कर ली तथा अपना मूल गांव ग्राम मलसा खेङा शीशगढ जिला बरेली से भी भूमिगत हो कर मोहल्ला बरसङ थाना बरसङ जिला हमीरपुर हिमांचल प्रदेश में चोरी छुपे रहने लगी। महिला द्वारा वहां अपना नाम बदलकर छुप-छुपाकर आधार कार्ड व पहचान पत्र आदि बनवा लिये। महिला ने अपना नाम बदलकर आशा उर्फ भावना पत्नी अमरपाल उर्फ अम्बे निवासी ग्राम मलसा खेङा थाना शीशगढ तहसील बहेङी जिला बरेली उप्र के नाम से रह रही है। पुलिस के मुताबिक इनामी महिला अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रही है जिसे पुलिस की टीम द्वारा धर दबोचा। महिला पुलिस टीमों द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त महिला ईनामी अपराधी ने सारा सच पुलिस के समाने रख दिया। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया पूरे मामले में महिला को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने महिला को जेल भेजा है।






























