उधम सिंह नगर
किच्छा में महिला की मौत का खुलासा, पति ने प्रेम प्रसंग के शक में की थी हत्या
किच्छा में महिला की मौत का खुलासा, पति ने प्रेम प्रसंग के शक में की थी हत्या
सीएन, ऊधमसिंहनगर। जिले के किच्छा में पति अबरार ने पत्नी नेहा बी की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया। अबरार की नेहा से शादी 19 दिसंबर, 2021 को हुई थी। शादी के बाद से दोनों में अनबन के चलते नेहा ज्यादातर समय ससुराल में ही रही। 23 मई को अबरार पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी सिरोली कला ने अपनी पत्नी नेहा बी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। अबरार ने नेहा की मौत को आत्महत्या साबित करने का प्रयास किया था। पुलिस ने मृतक नेहा बी के पिता ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पिता नबी अहमद की तहरीर पर अबरार अहमद के साथ ही उसके पिता मोहम्मद अहमद, मां गुड़िया, ताऊ मौलाना शफीक, अजाउल, एहसान के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार रात सीओ ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में गठित टीम में शामिल एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी, एसआई दिनेश चंद भट्ट, एसआई कीर्ति भट्ट, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विजयपाल सिंह के साथ दबिश देकर आरोपित पति अबरार अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड 19 सिरोली कला थाना पुलभट्टा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपडे भी बरामद कर लिए गए। एसओ विद्यादत्त जोशी ने कहा आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।