संस्कृति
नैनीताल फागोत्सव में 200 किलों हर्बल रंगों को बिखेरा जायेगा, 15 मार्च को छलड़ी के साथ ही होगा समापन
नैनीताल फागोत्सव में 200 किलों हर्बल रंगों को बिखेरा जायेगा, 15 मार्च को छलड़ी के साथ ही होगा समापन
सीएन, नैनीताल। सबसे पुरानी धार्मिक.सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा इस वर्ष आयोजित होने जा रहे 29 वें फागोत्सव की कार्यकारिणी को लेकर मंगलवार को अध्यक्ष मनोज साह की परिषद् और महासचिव जगदीश बबाड़ी के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। फागोत्सव का मुख्य आकर्षण कल छह मार्च को निकलने वाले होली जुलूस होगा। जुलूस तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से शुरू होकर मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण तक जायेगा। इसके बाद महिला होल्यार अपनी प्रस्तुतियां देंगी। 13 मार्च को निकलने वाले होली जुलूस में 200 क्विंटल हर्बल रंगों को बिखेरा जायेगा। बैठक में 29वें फागोत्सव के आयोजन में प्लास्टिक के उपयोग न करने की अपील भी की गई।गया। बैठक में अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, मुकुल जोशी, मुकेश जोशी, मिथिलेश पांडे, कमलेश डोंडियाल, भुवन बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी आदि उपस्थित रहे।
