संस्कृति
आमल की एकादशी व्रत 10 मार्च 2025 को मनाया जाएगा, रंग भरी एकादशी के नाम से भी प्रचलित
सीएन, प्रयागराज। ज्योतिषियों के अनुसार आज 10 मार्च को आमल की एकादशी है आज सुबह 7बज कर 27 मिनट तक रंग डाला जायेगा। आमल की एकादशी हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण दिन है। ‘कृत शिरोमणि’ और ‘तिथि निर्णय’ में भी इसका उल्लेख है. भविष्य पुराण और नारद के वचनों के अनुसार, रविवार को दशमी तिथि 10:27 बजे तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि शुरू होती है, जो सोमवार को उदय व्यापिनी है. सोमवार को प्रातः 9:37 बजे तक एकादशी तिथि रहेगी. अतः यह व्रत वैष्णव और गृहस्थ आश्रम वालों के लिए 10 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. यह एकादशी व्रत सभी सनातनियों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है. अमली एकादशी व्रत के बाद एक महीने तक लोग खट्टा व्यंजन नहीं खाते हैं. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे अमली एकादशी, आंवला एकादशी तथा काशी में रंग भरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार, इस साल अमली एकादशी का व्रत सोमवार, 10 मार्च 2025 को मनाया जाएगा
