संस्कृति
सांस्कृतिक शोभायात्रा में प्रथम अल्मोड़ा, द्वितीय भवाली, तृतीय नैनीताल की महिला टीम ने बाजी मारी
सीएन, अल्मोड़ा। महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा के द्वारा आयोजित दोदिवसीय होलिकामहोत्सव में द्वितीय दिवस सर्वप्रथम प्रतियोगी अल्मोड़ा की 12 महिला होल्यार टीमों के साथ बाहर क्षेत्र हल्द्वानी, नॆनीताल, भवाली, रानीखेत एंव ताकुला से आयी 6 महिला होल्यार टीमों के साथ कुल 18 टीमों ने सांस्कृतिक होली शोभायात्रा में होली गायन, युगल नृत्य, एकल नृत्य के साथ स्वांग द्वारा दर्शकों को होली रंग में रंगने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक शोभायात्रा में प्रथम स्थान जाखनदेवी महिला टीम, द्वितीय स्थान माँ सुनन्दा भवाली महिला टीम, तृतीय स्थान महिला जागृति नैनीताल महिला टीम रही हैं। होली गायन प्रतियोगिता में माँ नन्दा सुनन्दा भवाली प्रथम , नियर स्टेडियम खत्याडी़ द्वितीय, कोकिला महिला , खगमराकोट तृतीय रहें। नृत्य प्रतियोगिता में भोजपुरी महिला , हल्द्वानी प्रथम, ताकुला महिला टीम द्वितीय एंव महिला शक्ति , खत्याडी़ तृतीय रहें। स्वांग प्रतियोगिता में जॊहार महिला न्यू इंदिरा कालॊनी प्रथम, जाखनदेवी महिला टीम द्वितीय एंव स्यूनराकोट महिला टीम तृतीय स्थान पर रहें।
चार चरण की प्रतियोगिता में विजेता रहे महिला टीमों को नकद राशि एंव प्रतीक चिन्ह एंव अंगवस्त्र भेंटकर संस्था द्वारा सम्मानित किया। महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा सफल होलिकामहोत्सव के समापन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
