धर्मक्षेत्र
कैंची स्थित सेम मंदिर में 9 दिन तक देवी जागरण के साथ भंडारे का हुआ आयोजन, हेम आर्य ने लिया आशीर्वाद
कैंची धाम स्थित सेम मंदिर में 9 दिन तक देवी जागरण के साथ भंडारे का हुआ आयोजन, हेम आर्य ने लिया आशीर्वाद
सीएन, नैनीताल। कैंची धाम से 8 किलोमीटर बना सेम मंदिर में मां भगवती का जागरण समापन हुआ धार्मिक अनुष्ठानों में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमचंद्र आर्य जागरण के अंतिम दिन हवन यज्ञ और सुंदरकांड और विशाल भंडारे में सम्मिलित होकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया। वह देवी जागरण का समापन हुआ सैकड़ो भक्तों ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। हेमचंद्र आर्य मां भगवती का आशीर्वाद लेकर प्रार्थना की क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान सुरेश जोशी, कमल सिंह, चंद्र बल्लभ सती, बालम सिंह, पप्पू पांडे,दया किशन सती, रामदास सती, नंदन पांडे, हेमा सती, राडा सती, देवेंद्र सती, आदि मौजूद रहे।
