चम्पावत
मां पूर्णागिरि धाम में बनी छह सदस्यीय निगरानी समिति, पुलिस चौकी को भूमि का चयन
मां पूर्णागिरि धाम में बनी छह सदस्यीय निगरानी समिति
सीएन, टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति ने सरकारी मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निगरानी कमेटी बनाई है। मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छह सदस्यीय समिति को अंतिम रूप दिया गया। निगरानी कमेटी में बीडीसी सदस्य रविशंकर, ग्राम प्रधान मंजू पांडेय के प्रतिनिधि मनोज पांडेय, मंदिर समिति के सचिव सुरेश तिवारी, जगदीश तिवारी, प्रकाश तिवारी और बबलू पांडेय सदस्य बनाए गए हैं। अगले महीने यानी कि नौ मार्च से शुरू होकर तीन महीने तक चलने वाले मेले में निगरानी समिति श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और व्यवस्थागत खामी दूर करने के लिए मंदिर समिति को सुझाव देगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, शेखर पांडेय, राजेंद्र तिवारी, शंकर तिवारी, सुभाष पांडेय, पूनम पांडेय, गोवर्धन पांडेय, सूरज पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, चिंतामणि तिवारी आदि ने मेले को संवारने के लिए सुझाव दिए। मां पूर्णागिरि धाम में मेले के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर ठुलीगाड़ के अलावा पुलिस की दो और चौकियां बनाई जाएंगी। काली मंदिर और भैरव मंदिर क्षेत्र में बनने वाली पुलिस चौकी और आवास के लिए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी और मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने इसके लिए भूमि का चयन किया।