धर्मक्षेत्र
बेरीपड़ाव के अष्टादश भुजा माता महालक्ष्मी मंदिर में सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन
सीएन, हल्द्वानी। बेरीपड़ाव के अष्टादश भुजा माता महालक्ष्मी मंदिर में 16 दिसम्बर सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा का आयोंजन होनें जा रहा है। भगवान श्री हरि को समर्पित कथा आयोजन को लेकर क्षेंत्र में जबरदस्त उत्साह है।कथा का पारायण 22 दिसम्बर को विशाल भण्डारे से होगा।यह जानकारी देते हुए कथा के यजमान रोहतगी परिवार के मुकुल रोहतगी ने बताया लोक मंगल की कामना से आयोजित इस कथा में प्रसिद्व कथावाचक,भागवताचार्य व्यास प० श्री भागवत किंकर श्री नमन कृष्ण महाराज जी अपनी सुधामयवाणी से भागवत कथा वाचेगें। यजमान परिवार के लोगों ने बताया नित्यकथा प्रवचन के पश्चात् भजन संध्या का आयाेजन होगा। तथा 22 दिसम्बर को यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात् महा प्रसाद का वितरण होगा। रोहतगी परिवार ने अधिक से अधिक सख्यां में कथा श्रवण को पहुचनें का आवाहृन किया है।






















































