धर्मक्षेत्र
दरबार साहिब परिसर मेें ऐतिहासिक झंडा मेला झंडेजी जी के आरोहण के साथ शुरू, कल निकाली जायेगी नगर परिक्रमा
सीएन, देहरादून। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब परिसर मेें ऐतिहासिक झंडा मेला झंडेजी जी के आरोहण के साथ शुरू हो गया। उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों व विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बने। दोपहर चार बजकर 25 मिनट पर सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के दिशा-निर्देशन में 86 फीट ऊंचे व 30 इंच मोटाई झंडेजी का आरोहण हुआ। इसके साथ ही पूरा वातावरण गुरु महाराज व झंडेजी के जयकारों से गूंज उठा। संगतें ढोल की थाप पर नृत्य करने लगीं। कई श्रद्धालुओं की आंखें भी नम हो गईं। वहीं, बाहर से आई कुछ संगतें श्रीझंडे जी का आरोहण संपन्न होने के बाद शाम को ही दरबार साहिब में माथा टेक अपने शहरों के लिए रवाना होंगी। सोमवार को दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में नगर परिक्रमा निकाली जाएगी। इसके लिए श्री दरबार साहिब, श्रीझंडा जी मेला आयोजन समिति ने तैयारी पूरी कर ली है।झंडा मेले को लेकर बाहरी राज्यों से भारी संख्या में संगत देहरादून पहुंची हैं। इसके साथ ही तीन दिन की छुट्टी होने के चलते पर्यटक मसूरी व ऋषिकेश की तरफ आ रहे हैं, जिसके कारण शनिवार को सुबह से ही शहर में जाम की स्थिति बन गई। दूसरी ओर शहर में जगह-जगह खोदाई होने के चलते और भी स्थिति विकराल हो गई। निरंजनपुर सब्जी मंडी चौक के आसपास अवैध तरीके से सड़क किनारे लगी रेहड़ी व वाहनों के चलते सुबह ही जाम की स्थिति बन गई। पुलिस निरंजनपुर सब्जी मंडी में तैनात रही, लेकिन पीछे से लगे जाम को हटाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके कारण आइएसबीटी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।होली के पांचवें दिन चैत्र मास के कृष्ण पंचमी को दरबार साहिब में झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू हो जाता है। जिसमें देश विदेश की काफी संख्या में सगत पहुंचती है। इस बार 17 अप्रैल रामनवमी तक मेला चलेगा। शुक्रवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से अधिकांश संगत दरबार साहिब पहुंची। श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति की ओर से देर शाम तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दरबार साहिब परिसर में दुकानें भी सज चुकी हैं।आज नित्य पूजा-क्रम के बाद दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने संगतों को दर्शन देकर उन्हें गुरु महाराज के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति के सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने बताया कि इस ग्राम अहराणा कला, जिला होशियारपुर पंजाब के हरभजन सिंह के परिवार ने दर्शनी गिलाफ चढ़ाया। 108 वर्ष पूर्व उनके स्वजन ने यह बुकिंग कराई थी। मेला आयोजन समिति व सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने बताया कि आज झंडेजी के आरोहण के बाद रविवार को दिनभर संगत का दरबार साहिब में माथा टेकने का क्रम जारी रहेगा। तीसरे दिन यानी सोमवार को दरबार साहिब के सज्जादानशीन देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में दरबार साहिब परिसर से सुबह साढ़े सात बजे से नगर प्ररिक्रमा शुरू होगी। विभिन्न जगहों पर संगत को पुष्पवर्षा कर स्वगात किया जाएगा व प्रसाद के विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे।