धर्मक्षेत्र
सूखाताल में इस बार रामलीला के अभ्यास का शुभारंभ 18 जुलाई से होगा
सीएन, नैनीताल। आदर्श रामलीला एवम् जन कल्याण समिति सूखाताल की बैठक आज सम्पन्न हुई जिसमें रामलीला के अभ्यास की तिथि निर्धारण पर चर्चा हुई। आदर्श रामलीला एवम् जन कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को समिति कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने की। बैठक में समिति के महासचिव रितेश साह ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के अभ्यास का शुभारंभ 18 जुलाई से किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि समिति की इस बार रामलीला को और अधिक भव्य व सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत करने की योजना है, साथ ही सभी कलाकारों से आहृवान किया हैं कि 18 जुलाई से रामलीला के पूर्वाभ्यास में आए। इस अवसर पर श्रीमती हेम लता पांडे, श्रीमती दया बिष्ट, श्रीमती सावित्री सनवाल, श्रीमती हेमा साह, नासिर अली, अमिताभ साह, मुकेश धस्माना, करण ललित साह, सिद्धार्थ मजूमदार, प्रकाश पंत, जयवर्धन, अभिनव आदि पदाधिकारी, एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
