Connect with us

धर्मक्षेत्र

आज 26 अप्रैल को है वैशाख माह की शिवरात्रि: चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकट हुए

आज 26 अप्रैल को है वैशाख माह की शिवरात्रि: चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकट हुए
सीएन, हरिद्वार। हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख चल रहा है। इस साल 14 अप्रैल से वैशाख माह का आरंभ हुआ हैए जिसका समापन 13 मई 2025 को होगा। धार्मिक दृष्टि से ये महीना बेहद शुभ है। इस दौरान आने वाले व्रत और त्योहार के दिन पूजा-पाठ करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, प्रत्येक महीने यानी माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन व्रत रखने के साथ.साथ भगवान शिव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि प्राचीन काल में चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे। इसलिए हर माह आने वाली चतुर्दशी पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। जबकि साल में एक बार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस साल अप्रैल माह में किस दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। साथ ही आपको वैशाख माह की शिवरात्रि की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में पता चलेगा।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार इस बार वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 26 अप्रैल 2025, दिन शनिवार को सुबह 08.27 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 27 अप्रैल 2025  वार रविवार को प्रात काल 04.49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर इस बार 26 अप्रैल 2025 को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। शिव जी की पूजा के शुभ मुहूर्त
सूर्योदय. प्रात काल 05.45
अमृत काल. प्रात काल में 01.31 से लेकर 02.56 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त प्रात काल में 04.24 से लेकर 05.12 मिनट तक
गुलिक काल. प्रात काल 05.45 से लेकर सुबह 07.23 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त. सुबह 11.53 से लेकर दोपहर 12.45 मिनट तक
राहुकाल. सुबह में 09.02 से लेकर 10.40 मिनट तक
मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि
व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें। नहाने की बाल्टी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। स्नान करने के बाद हरे रंग के शुद्ध कपड़े धारण करें। घर के मंदिर की गंगाजल से सफाई करें। मंदिर में एक चौकी रखें। चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर शिव जी की मूर्ति या शिवलिंग की स्थापना करें।
हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें। शिव की मूर्ति या शिवलिंग का जलाभिषेक करें। महादेव को पंचामृत, गंगाजल, अक्षत, बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल, फूल और गाय का कच्चा दूध अर्पित करें। इस दौरान शिव मंत्रों का जाप करें। मासिक शिवरात्रि व्रत की कथा पढ़ें या सुनें। घी का दीपक जलाएं। अपनी गलतियों के लिए माफी मांगे। शिव जी की आरती उतारें। व्रत का पारण करने से पहले गरीबों को दान जरूर दें। 

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING