आपदा
तुर्की-सीरिया के बाद कुमाऊं मंडल में भी डोली धरती, लोगों में दहशत
तुर्की-सीरिया के बाद कुमाऊं मंडल में भी डोली धरती, लोगों में दहशत
सीएन, बागेश्वर। तुर्की-सीरिया के बाद से भारत के कई प्रदेशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि इनकी तीव्रता बेहद कम दर्ज की गयी है लेकिन फिर भी भूकंप लोगों को सहमा तो देता ही है। आज सुबह यानि 20 फरवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई जा रही है। सोमवार सुबह 4.49 बजे बागेश्वर में आए भूकंप के झटके से लोग भयभीत हैं। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार भूकंप से कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है। मालूम हो कि उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच और संवेदनशील जोन चार में आता है।ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य है और यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।