आपदा
क्वारब भूस्खलन : अल्मोड़ा-डोबा-काकड़ीघाट वैकल्पिक मार्ग को ठीक करने की मांग
क्वारब भूस्खलन : अल्मोड़ा-डोबा-काकड़ीघाट वैकल्पिक मार्ग को ठीक करने की मांग
सीएन,अल्मोड़ा। शहर अल्मोड़ा-क्वारब-हल्द्वानी मोटर मार्ग को लेकर आज निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता मे एक सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित हुए। बैठक मे अल्मोड़ा क्वारब मोटर मार्ग के संबंध में बिभिन्न सुझाव लोगों द्वारा दिये गये, लोगों ने जोर देते हुए कहा कि जब तक स्थाई समाधान नहीं होता तब तक भूस्खलन वाले क्षेत्र को छोडकर उसके पास से ही प्राथमिकता के आधार पर एक वैली पुल का निर्माण किया जाय। यदि राष्ट्रीय राजमार्ग इसे नही बनाता तो बीआरओ यह काम सौंपा जाय। लोगो ने यह भी सुझाव दिया कि तत्काल अल्मोड़ा डोबा, काकड़ीघाट वैकल्पिक मार्ग को ठीक किया जाय, तीसरा सुझाव यह दिया गया कि हनुमान मंदिर के नीचे से पैदल आ रहे यात्रियों के लिये नदी में आवागमन की सुविधा प्रदान की जाय। वक्ताओं ने मांग की कि इस सड़क की स्थिति को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के माध्यम से मल्ला महल में एक जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। वक्ताओं ने कहा कि इस सड़क के प्रभावित होने से ना केवल अल्मोड़ा अपितु बागेश्वर व पिथौरागढ़ के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जहां सब्जियों के दाम बढ़ गये है वही किराया भाड़ा व आवागमन के समय में भी बृद्धि हो गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि यह समस्या एक सामाजिक समस्या है। इसंमें दलगत राजनीति का कोई मतलब नही है उन्होने कहा कि यह सड़क अल्मोड़ा बागेश्वर व पिथौरागढ जनपदों की लाईफ लाईन है। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी विभागीय अधिकारियों से लगातार वार्ता हो रही है वह जनपक्ष के साथ खड़े है। पद्मश्री ललित पांडे ने कहा कि विकास के इस दौर में पुन अंग्रेजों के जमाने की रानीखेत रोड काम आ रही है। बैठक मे डे केयर व पेन्शनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम जोशा, सैनिक लीग के दिनेश चन्द्र तिवारी, प्रेस क्लब व पत्रकारों की ओर से रमेश जोशी, रेडक्रॉस से मनोज सनवाल, अर्धसैनिक संगठन से मनोहर सिंह नेगी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, महिला समिति की ओर से मन्जू पन्त, सीपीआईएम की ओर से युसुफ तिवारी, आप पार्टी की ओर से राजेन्द्र अधिकारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल, शेखर लखचौरा, पूर्व छात्र नेता राजेन्द्र बोरा, वैभव जोशी, भरत पांडेय, नूर खान, महेश चन्द्र, हरीश कनवाल आदि ने विचार रखे। बैठक में गीता मेहरा, अशोक पाण्डेय, विपिन जोशी, पूरन सिह मेहता, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय पांडे, हाजी नूर खान; सदर अंजुमन, केबी पाण्डेय, गीता मेहर, राजेश शर्मा, सनम दुर्गापाल, नारायण दत्त पाण्डे, वैभव पांडे, मनोहर सिंह नेगी, राधा बिष्ट, मनोज सनवाल, जेसी दुर्गापाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, हरीश कनवाल, अनीता बजाज आदि मौजूद रहे।