अल्मोड़ा
जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जंक्शन और फीचर वॉल सुंदरता और अधिक लुभाएगी
जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जंक्शन और फीचर वॉल सुंदरता और अधिक लुभाएगी
सीएन, अल्मोड़ा। मास्टर प्लान के तहत अल्मोड़ा जनपद अंर्तगत जागेश्वरधाम के आरतोला में 6.52 करोड़ की लागत से प्रस्तावित जंक्शन और फीचर वॉल निर्माण की टेंडरिंग शुरू हो गई है। जंक्शन और फीचर वॉल जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यहां की सुंदरता और अधिक लुभाएगी। इसके लिए प्रवेश द्वार आरतोला में जंक्शन का सौंदर्यीकरण कर स्टोन फ्लोरिंग और लाइटिंग की जाएगी। जागेश्वर धाम में करीब 147 करोड़ रुपये से मास्टर प्लान का कार्य किया जा रहा है। मंदिर में लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। अब धाम के प्रवेश द्वार को सुंदर बनाने की तैयारी है। इसके लिए कार्यदायी संस्था पीआईयू को मंजूरी मिल चुकी है। करीब 6.52 करोड़ की दोनों योजनाओं के लिए कार्यदायी संस्था ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत धाम के प्रवेश द्वार आरतोला में जंक्शन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। करीब 3.62 करोड़ रुपये से यहां लाइटिंग लगाने और फ्लोरिंग स्टोन बिछाने का काम होगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए फुटपाथ बनेंगे। साथ ही मूर्ति की स्थापना की तैयारी भी है। आरतोला से करीब 100 मीटर की दूरी पर आकर्षक गेट बनाया जाएगा। साथ ही यहां फीचर वॉल लगाई जाएगी। इस स्थान को सुंदर लाइटिंग से सजाया जाएगा। यहां भी फुटपाथ के साथ ग्रीन एरिया का निर्माण किया जाएगा। एई हेमंत पाठक के मुताबिक मास्टर प्लान के तहत आरतोला में जंक्शन सौंदर्यीकरण और कुछ दूरी पर गेट और फीचर वॉल का निर्माण किया जाना है। शासन से स्वीकृति मिल गई है। कार्यदायी संस्था ने दोनों योजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों योजनाओं के लिए शासन से करीब सात करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। पीआईयू ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया खत्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन निर्माण कार्यों से जागेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को आरतोला से ही धाम का सौंदर्य दिखाई देगा। इससे लोग और अधिक आकर्षित होंगे। जागेश्वर धाम गर्मियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन इस बार मार्च में ही यहां रौनक है। होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट में लगातार बुकिंग हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियों में इस बार यहां और अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मंदिर समिति की ओर से इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
