अल्मोड़ा
रानीखेत का गोल्फ मैदान केवल मंगलवार को ही खुला रहेगा पूरे दिन
रानीखेत का गोल्फ मैदान केवल मंगलवार को ही खुला रहेगा पूरे दिन
सीएन, रानीखेत। यहां पर्यटको के लिए अतिआकर्षण का केंद्र रानीखेत का गोल्फ मैदान केवल मंगलवार को ही पूरे दिन खुला रहेगा बांकी अन्य दिनों में केवल दो घंण्टे के लिए ही खुलेगा। कैंट बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताते चलें कि कुछ शाल पहले सैलानियों और स्थानीय नागरिकों के लिए गोल्फ मैदान को सेना ने बंद कर दिया था। तमाम आंदोलन के बाद भी मैदान नहीं खोला गया। अब बृहस्पतिवार को हुई छावनी बोर्ड के अध्यक्ष और केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आईएस साम्याल की अध्यक्षता में में इस समस्या पर प्रमुखता से चर्चा हुई। जिसमें गोल्फ मैदान में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था लिए सुरक्षा कर्मियों और और पर्यावरण मित्रों की तैनाती स्थानीय प्रशासन के माध्यम से की जाएगी। बैठक में धारा 247, 248 के अंतर्गत जारी किए गए नोटिस पर पुनर्विचार करने तथा रानी झील, भालू डैम को भी अमृत सरोवर के तहत विकसित किए जाने का भी आग्रह अध्यक्ष से किया गया। इस बैठक में गोल्फ मैदान के दक्षिणी हिस्से को प्रतिदिन 11 से एक बजे तक तथा मंगलवार को पूरा दिन पर्यटकों के लिए खोलने पर सहमति दी।मालूम हो कि रानीखेत गोल्फ कोर्स रानीखेत के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। एशिया के उच्चतम गोल्फ कोर्सों में से एक रानीखेत गोल्फ कोर्स में9 होल का कोर्स है। यह रानीखेत नगर से किमी की दूरी पर अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है।