अल्मोड़ा
रानीखेत के विश्व प्रसिद्ध गोल्फ ग्राउंड कुछ शर्तों के साथ आम जनता व पर्यटकों के लिए खुला
सीएन, अल्मोड़ा। रानीखेत के विश्व प्रसिद्ध गोल्फ ग्राउंड को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के प्रयासों से कुछ शर्तों के साथ आम जनता व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
दरअसल सेना द्वारा गोल्फ ग्राउंड को आम जनता व पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब इस ग्राउंड को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम जनता व पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
गोल्फ ग्राउंड में स्थानीय प्रशासन के द्वारा पीआरडी जवान की ड्यूटी लगाई जाएगी। पीआरडी जवान के द्वारा आम जनता व पर्यटकों की इंट्री की जाएगी और नाम पता लिखकर अंदर जाने दिया जाएगा। आपको बता दें कि रानीखेत एक पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात है और यहां का गोल्फ ग्राउंड विश्व प्रसिद्ध है ऐसे में पर्यटक गोल्फ ग्राउंड को बंद देखकर निराश होकर लौट जाते थे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि टूरिस्ट सीजन को देखते हुए सभी विभागों के साथ सामंजस्य बैठाकर गोल्फ ग्राउंड को खुलवा दिया गया है। 6 दिन के लिए 11 से 2 बजे तक खुला रहेगा और मंगलवार के दिन 11 से 4 बजे तक खुलेगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने गोल्फ ग्राउंड में आम जनता व पर्यटकों से स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की है।